फरीदाबाद का बल्लभगढ़. यहां का एक प्राइवेट स्कूल. प्रमित (बदला हुआ नाम) स्कूल केलिए निकल चुका था और रास्ते में था. तभी उसे किनारे एक कैन पड़ा दिखाई दिया. उसनेउसे उठा लिया. सोचा डिऑडरेंट का कैन है. क्लास में खुशबू के लिए छिड़क दिया जाए तोसही रहेगा. सभी बच्चे प्रेयर के लिए निकले हुए थे. जब वापस आए, तब प्रमित ने क्लासमें उस कैन से स्प्रे कर दिया. लेकिन आखिर ये पेपर स्प्रे होता क्या है?, कैसे कामकरता है पेपर स्प्रे?, कहां इस्तेमाल होता है पेपर स्प्रे?, गलती से स्प्रे हो जाएतो क्या करें?, क्या पेपर स्प्रे अपने पास रख सकते हैं? जानिए इस वीडियो में देखिए.