लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. पहले हमजानेंगे कि क्या है बुलिमिया, एक खाने का विकार जो बहुत हानिकारक है. फोर्टिसहेल्थकेयर के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ समीर पारिखने इसके कारण, लक्षण, रोकथाम और उपचार के बारे में बताया. अगले भाग में हम जानें गेकि युवा वयस्कों में जोड़ों के दर्द का क्या कारण होता है. क्या मछली खाने सेमधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है? देखें वीडियो.