लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे बाल पतले होने के क्या कारण हैं, आपको किन गलतियोंसे बचना चाहिए? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. आखिर भारतीय युवाओं में दिल कीबीमारियां बहुत तेज़ी से क्यों बढ़ रही हैं ? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकाससी हेल्थ टिप. अगर आप बैंगन पसंद करते हैं तो इसको हेल्दी कैसे बनाया जाए.