दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश की तीन लड़कियां. होटल, सैलून में काम करने वाली प्रोफेशनल्स. लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई थी. अपने लिए नौकरी की तलाश में थीं. तभी एक ऑफर आया. बेंगलुरु से. कहा गया, काम करना है रिसेप्शनिस्ट इत्यादि के तौर पर. फ्लाइट की टिकट भी बुक कर दी गईं, लेकिन जब तीनों लड़कियां वहां पहुंचीं, तो सच्चाई कुछ और ही निकली. देखिए वीडियो.