पखावज वादक अखिलेश गुंदेचा. मशहूर कलाकार और नामी गुंदेचा बंधुओं में से एक. मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तानसेन समारोह में उन्हें हिस्सा लेना था. लेकिन अब आयोजकों नेउनका नाम कार्यक्रम लिस्ट से हटा दिया है. उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. इसी कोलेकर काफी विवाद हो रहा था. काफी लोग आपत्ति जता रहे थे. और अब मामला बढ़ता देखआयोजकों ने साफ कर दिया है कि इस चार दिवसीय कार्यक्रम में अखिलेश हिस्सा नहींलेंगे. देखिए वीडियो.