लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी सेहत की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. जिन लोगों को ठंड या बदलते मौसम में एलर्जी या सांस लेने में दिक्कत होती है तो क्या करें? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. कभी सोचा है कुछ लोग लेफ़्ट हैंडेड क्यों होते हैं? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. अपने दांतों की सलामती चाहते हैं तो ये चीज़ हरगिज़ न खाएं. देखिए वीडियो.