सेहत: क्या यूटेरिन फाइब्रॉएड यानी बच्चेदानी में गांठें कैंसर बन जाती हैं?
महिलाओं में कई बार गर्भाशय में गांठ बन जाती है. पर ये कैंसर की गांठ नहीं होतीं. इन्हें कहते हैं यूटेरिन फाइब्रॉएड. लल्लनटॉप की कई महिला व्यूअर्स इस समस्या से जूझ रही हैं. आज के एपिसोड में जानेंगे यूटेरिन फाइब्रॉएड क्या होता है, ये क्यों होता है, इनके लक्षण क्या हैं, बचाव और इलाज कैसे किया जाता है?
सरवत
20 मार्च 2024 (Published: 13:00 IST)