लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी की. जिससे कैंस केबाद स्तन पहले जैसे हो जाते हैं दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. कभी सोचा है हमारीआंखें फड़कती क्यों हैं? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थटिप. जैसे छोले और राजमा बनाते समय इस ख़ास टिप का ध्यान रखें. देखिए वीडियो.