लल्लनटॉप के डेली हेल्थ शो ‘सेहत’ में आपका स्वागत है. ये सेहत का 594 वां एपिसोडहै. आज के एपिसोड में हम बात करेंगे लेजर हेयर रिडक्शन प्रोसीजर के बारे में. इसकेइस्तेमाल से हम शरीर के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं. चीफ डेरमिटोलॉजिस्ट और स्किनकेयर डेकोर की डायरेक्टर डॉक्टर मोनिका चाहर हमें इस प्रोसीजर के बारे में बताएंगी.