लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी सेहत की. पहला सेग्मेंट,हालचाल. आज बात करेंगे उस बीमारी के बारे में जिसका महज़ नाम सुनकर ही लोगों की रूहकांप जाती है. कुष्ट रोग जिसे आम भाषा में कोढ़ की बीमारी कहते हैं. दूसरासेग्मेंट, तन की बात. अपने पाचन तंत्र यानी डाइजेसटिव सिस्टम के बारे में येमज़ेदार बातें मालूम थीं क्या? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. क्या वेज खाने वालोंप्रोटीन नहीं मिलता?