आज सेहत पर जिस बारे में हम बात करने वाले हैं वो चीज़ हमारे व्यूअर्स के साथ-साथमेरे आसपास के लोगों को भी हो रही हैं. दरअसल हुआ क्या कि पिछले कुछ दिनों से मेरामुंह बहुत सूख रहा था. जितना पानी पियो, कोई फ़र्क ही नहीं पड़ रहा था. कुछ मिनट बादफिर वही हाल. मैं सोच ही रही थी कि डॉक्टर को दिखाते हैं, उतने में मेरे ऑफिस केकुछ लोग मेरे पास आए सेम यही प्रॉब्लम लेकर. इसके बाद मैं अपने कुछ दोस्तों से बातकी. उनमें से भी 3-4 लोगों को यही समस्या थी. माथा मेरा तब ठनका जब हमें सेहत परव्यूअर्स के मेल आए, यही सूखे मुंह की दिक्कत को लेकर. हो सकता है ये समस्या आपकोया आपके आसपास भी किसी को हो रही हो. तो ऐसा क्यों हो रहा है, चलिए जानते हैंडॉक्टर्स से.