क्या आपके साथ भी ऐसा होता है. आपको पेट में दर्द हुआ, मरोड़ उठी, कब्ज़ हो गया याकुछ और लक्षण महसूस हुए. आपने तुरंत गूगल किया. उसने लक्षणों के आधार पर एक बड़ीबीमारी का नाम फेक दिया. अब आप परेशान कि आपको वो बीमारी हो गई है. या अगर आप किसीसे सुना कि उसे कुछ हेल्थ प्रॉब्लम हो रही है, उसकी बातें सुनते-सुनते आपको भी लगनेलगे कि यही बीमारी तो आपको भी है. और सब छोड़िए. क्या आपको सेहत का हर एपिसोड ऐसालगता है जैसे आपकी ही बात हो रही है. लक्षण सुनकर आप मान लेते हैं ये बीमारी आपकोभी है. अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. ये आदत बहुत आम है. रोज़ सेहत की बातकरते-करते, बीमारियों के बारे में पढ़ते-पढ़ते मुझे भी ऐसा ही लगने लगा है.