लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी सेहत की. पहला सेग्मेंट,हालचाल. आज बात करेंगे हिंदुस्तान में औरतों के लिए मौजूद गर्भ निरोध के तरीकों केबारे में. किसका क्या फ़ायदा है, क्या नुक्सान दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. प्लेन सेसफ़र करते वक़्त आपकी स्किन, नाक और गला ड्राई क्यों हो जाता है? और तीसरा सेग्मेंट,खुराक. जैसे क्यों ठंड में गाजर ज़रूर खाना चाहिए?