सेहत पर हमें अनुज का मेल आया. अनुज का कहना है कि उनके पैरों में थोड़ा सा चलते हीदर्द होने लगता है, ऐसा लगता है कि जैसे पैरों में दम ही न हो. लेकिन जैसे ही वोकुछ मिनट रुकते हैं उन्हें आराम मिलता है. परेशान होकर अनुज डॉक्टर के पास गए, जहांउन्हें पता चला कि उनके पैरों मौजूद आर्टरीज में रुकावट है. इस बीमारी को पेरिफेरलआर्टरियल डिजीज कहते हैं. शॉर्ट में इसका नाम है PAD. अब अनुज चाहते हैं कि येबीमारी क्यों होती है इसके बारे में हम अपने शो पर बात करें. लेकिन उससे पहले येजानना जरूरी है कि आखिर पेरिफेरल आर्टरियल डिजी है क्या? चलिए डॉक्टर से जानने केलिए देखें सेहत का ये एपिसोड.