लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी सेहत की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे ठंड में होने वाले नोरोवायरस के बारे में. इसे विंटर वॉमिटिंग बग भी कहते हैं. दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. आइस क्रीम खाने पर सिर में दर्द क्यों होता है? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. हेल्दी रहने के लिए अपनी डाइट में बाजरा ज़रूर लें. देखिए वीडियो. सेहत के दूसरे एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें.