मनोरमा 40 साल की हैं. दिल्ली की रहने वाली हैं. कुछ महीने पहले उनकी एड़ी में चमकवाला दर्द होना शुरू हो गया. जब वो सुबह सोकर उठतीं, तो पैर नीचे रखते ही उनकी चीखनिकल जाती. पंजों में सूजन शुरू हो गई. मनोरमा को लगा शायद ऐसा हड्डी की चोट केकारण हो रहा है. जब डॉक्टर को दिखाया तो उनके कुछ ब्लड टेस्ट करवाए गए. टेस्ट मेंयूरिक एसिड बढ़ा हुआ निकला. पता चला ऐसा हड्डी की चोट के कारण नहीं, गाउट के कारण होरहा है. गाउट एक तरह का गठिया है और बहुत आम समस्या है. मनोरमा चाहती हैं हम अपनेशो पर इसके बारे में बात करें. तो सबसे पहले डॉक्टर्स से जानते हैं गाउट क्या होताहै और क्यों होता है?