किडनी का काम होता है आपके शरीर से गंदगी को बाहर निकालना. जब किडनियां ठीक तरह सेकाम करना कम कर देती हैं, तब आपके शरीर के अंदर जमा कचरा बाहर निकलना भी कम हो जाताहै. अब शरीर के अंदर गंद जमा होती जाएगी तो ज़ाहिर सी बात है इसका असर शरीर के बाकीअंगों पर भी पड़ेगा. आपकी सेहत बिगड़ेगी. अब आपकी किडनियां धीरे-धीरे कम काम क्योंकरने लगती हैं? इसके पीछे वजह है क्रिएटिनिन. ये आपके शरीर में बढ़ा, उधर आपकीकिडनियां कम काम करने लगती हैं. आज के एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे ये क्या होताहै और ये शरीर में क्यों बढ़ता है. साथ ही जानेंगे इसके बढ़ने से आपके शरीर में किसतरह के लक्षण सामने आते हैं और इसका इलाज क्या है.