सेहत के 570वें एपिसोड में आपका स्वागत है. आज का एपिसोड काफी खास है क्योंकि आज हमआपको ले जाएंगे एक पैथोलॉजी लैब के अंदर और दिखाएंगे कैसे होते हैं सारी जांचे. इनटेस्ट्स में किन मशीनों और केमिकल्स का इस्तेमाल होता है. टेस्ट पूरा होने मेंकितना समय लगता है. ये सब बताएंगे और दिखाएंगे आज के इस एपिसोड में. देखिए वीडियो.