सेहत: जिसे एसीडिटी समझकर दवा खा लेते हैं वो पेट में अल्सर हो सकता है, जानिए क्या करें?
कुछ मसालेदार या ज़्यादा तला-भुना खाने पर एसिडिटी महसूस होना आम बात है. अक्सर ये ठीक भी हो जाता है. पर अगर पेट में खाने के बाद या लगातार जलन, दर्द महसूस हो तो समझ जाइए मामला अब एसिडिटी तक सिमित नहीं है. हो सकता है ऐसा अल्सर बनने के कारण हो रहा हो. हमारे व्यूअर आदेश अक्सर बाहर का खाना खाते थे.
सरवत
1 नवंबर 2023 (Published: 13:20 IST)