सेहत: पैरासीटामॉल खाकर बुखार-खांसी को ठीक करने की कोशिश करते हैं तो, हो जाएं सावधान
कोई भी दवाई अपनी मर्जी से नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इनका साइड इफेक्ट हो सकता है. यही रूल पैरासिटामोल पर भी लागू होता है. इसके भी साइड इफेक्ट होते हैं. चलिए डॉक्टर से जानते हैं पैरासिटामोल कब खानी चाहिए और कितनी मात्रा में खानी चाहिए. और ज्यादा पैरासिटामोल खाने से क्या नुकसान हो सकता है.
आयूष कुमार
23 अक्तूबर 2023 (Published: 01:01 PM IST)