कई लोग दावा करते हैं कि रेड वाइन (Red Wine) दिल के लिए अच्छी होती है. दावा ऐसाभी किया जाता है कि रेड वाइन बाकी शराब जैसी नहीं होती. इन दावों पर भरोसा करके कुछलोग रेड वाइन का खूब सेवन करते हैं. लेकिन क्या ये पूरी तरह सच है? क्या वाकई मेंरेड वाइन नुकसानदेह नहीं होती? आज के एपिसोड में इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे.वीडियो देखें.