सेहत: समय से पहले सफ़ेद हुए बाल दोबारा काले हो सकते हैं? एक्सपर्ट से सब जानिए
किन वजहों से बाल समय से पहले सफ़ेद हो जाते हैं? Premature Greying से कैसे छुटकारा पाएं?
Advertisement
एक उम्र आती है जब हम सबके बाल सफ़ेद होने लगते हैं. ये एकदम नॉर्मल है. पर कुछ लोगों में, ख़ासकर आजकल के युवाओं में ऐसा, समय से काफ़ी पहले हो रहा है. 20-35 साल की उम्र में ही बाल सफ़ेद हुए जा रहे हैं. हमें सेहत पर कई लोगों के मेल्स आए हैं, जो इस समस्या से जूझ रहे हैं. वो जानना चाहते हैं कि किन वजहों से बाल समय से पहले सफ़ेद हो रहे हैं और क्या सफ़ेद हो चुके बाल दोबारा काले हो सकते हैं? सुनिए डॉक्टर ने क्या बताया.