पुर्तगाल में भारतीय गर्भवती महिला की मौत हो गई. इसके बाद वहां की हेल्थ मिनिस्टरडॉ मार्टा टेमिडो ने इस्तीफा दे दिया.महिला की मौत का मामला मीडिया ने उठाया. सरकारऔर स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछा गया. मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनगया. मामला इसलिए भी गंभीर हो गया क्योंकि घटना देश की राजधानी में हुई.स्वास्थ्यमंत्री को कोरोना काल में अच्छे काम के लिए सराहा गया था. फिर स्थिति इस हद तक कैसेपहुंची और मार्टा ने इस्तीफा देते हुए क्या कहा जानने के लिए वीडियो देखें.