हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का ये इतिहास रहा है कि इतिहास के मामलों में वोथोड़ा इधर-उधर निकल जाते हैं. बीते दिनों कुछ ऐसा ही हुआ. 10 फरवरी की अपनी लोकसभास्पीच में मोदी जी ने चाइल्ड मैरिज एक्ट और डाउरी एक्ट यानी बाल विवाह और दहेजप्रथा के खिलाफ बने कानूनों के बारे में गलत बोल दिया. उन्होंने कहा कि इन कानूनोंके लिए कभी किसी ने मांग नहीं की. जबकि इन कानूनों के पीछे आंदोलन और संघर्ष का एकअपना लम्बा-चौड़ा इतिहास रहा है. देखिए वीडियो.