किम जोंग उन. नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर. उनके बारे में अभी एक खबर सामने आई है.ये कि कुछ दिन पहले उनकी कार्डियोवैस्कुलर सर्जरी (हार्ट से जुड़ी हुई सर्जरी) हुईथी, जिसके बाद से उनकी सेहत पर गंभीर खतरा बना हुआ है. बहुत सी विदेशी मीडियावेबसाइट्स ने इसे रिपोर्ट किया है. अमेरिका के एक अधिकारी ने किम की सर्जरी होने कीजानकारी दी थी. 20 अप्रैल को CNN से बातचीत अमेरिका के एक अन्य अधिकारी ने बताया किकिम की सेहत को लेकर कोई भी जानकारी पाना बहुत मुश्किल है.