नेशनल सर्फिंग चैंपियन सृष्टि सेल्वम ने बताया कि परेशानियों से पार पाकर कैसे अपना सपना पूरा किया?
सृष्टि लड़कियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी हैं.
Advertisement
24 साल की नेशनल सर्फिंग चैंपियन सृष्टि सेल्वम ने ऑडनारी के साथ खुल कर बात की कि कैसे उन्होंने चैंपियन बनने के अपने सपनों को हासिल किया. सर्फिंग को मुख्यधारा का खेल नहीं माना जाता है और विशेष रूप से लड़कियों के लिए यह एक बहुत ही कठिन खेल माना जाता है. सृष्टि ने उन शारीरिक और मानसिक चुनौतियों के बारे में बात की, जिनका उन्होंने सामना किया और कैसे इन परेशानियों से पार पाकर वे चैंपियन बनीं. देखें वीडियो.