24 साल की नेशनल सर्फिंग चैंपियन सृष्टि सेल्वम ने ऑडनारी के साथ खुल कर बात की किकैसे उन्होंने चैंपियन बनने के अपने सपनों को हासिल किया. सर्फिंग को मुख्यधारा काखेल नहीं माना जाता है और विशेष रूप से लड़कियों के लिए यह एक बहुत ही कठिन खेलमाना जाता है. सृष्टि ने उन शारीरिक और मानसिक चुनौतियों के बारे में बात की, जिनकाउन्होंने सामना किया और कैसे इन परेशानियों से पार पाकर वे चैंपियन बनीं. देखेंवीडियो.