यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बढ़ती जनसंख्या असंतुलन पर चिंता व्यक्तकी। योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ सभी समुदायों में जनसांख्यिकीयसंतुलन बनाए रखने का प्रयास किया जाना चाहिए. इसके बाद जनसंख्या पर बहस गर्मा गई.जब जनसंख्या पर बात आती है तो परिवार नियोजन पर सवाल आता है. और परिवार नियोजन कीबात आती है तो हम पाते हैं कि इसका पूरा दारोमदार महिलाओं पर आ जाता है. इस पूरेविषय में हमने जानी महिलाओं की राए. देखें वीडियो.