पुरुषों की दाढ़ी या मूछें देखना लोगों के लिए बहुत कॉमन है. लेकिन दाढ़ी मूंछ वालीलड़कियां बहुत कम ही देखने को मिलती है. लड़कियों के चेहरे पर बाल होने की दो मुख्यवजह है. पहली वजह तो है जेनेटिक और दूसरी वजह है हार्मोनल चेंज. लेकिन चेहरे के इनबालों के कारण लड़कियों पर चुटकुले बना दिए जाते हैं. उनका मज़ाक उड़ाया जाता है. आजके म्याऊं में जानिए लड़कियों के चेहरे पर बाल क्यों आते हैं.