म्याऊं के इस एपिसोड में हम बात करेंगे उन अनकहे नियमों के बारे में जिनका लड़कियोंको जाने-अनजाने पालन करना पड़ता है. ऐसे कई नियम हैं जैसे डेट पर लड़कियों परखूबसूरत दिखने का दबाव होता है, मीटिंग या औपचारिक डिनर में लड़कियों से यह अपेक्षाकी जाती है कि वे अपने पैरों को क्रॉस करके बैठें क्योंकि पैरों को फैलाकर बैठना एकसभ्य लड़की की निशानी नहीं माना जाता है. ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर ब्राजील से आईहै, ब्राजील के एक गायक ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें अस्पताल में इसलिए भर्तीकराया गया था क्योंकि उनके पेट में काफी देर तक गैस बनी रही. क्योंकि जब उसे गैसपास करने के लिए सोचा तो वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी और उसके सामने ऐसा कुछ नहींकर सकती थी. देखें वीडियो.