लॉकडाउन के दौरान घरेलू कामों का बंटवारा एकदम से बदल गया था. लेकिन ऐसा कैसे होताहै कि एक निश्चित जेंडर के लोग खाना पकाने या सफाई जैसे बुनियादी आवश्यक काम करनेमें महारत रखते हों और दूसरे जेंडर के लोग नहीं ? क्या किसी खास जेंडर के लोग पहलेसे ही उस काम में महारत को हासिल कर लेते हैं? आज के वीडियो ब्लॉग Meow (म्याऊं )में प्रतिक्षा यानी पीपी ऐसे ही लोगों से उनके जीवन के अनुभवों और राय के साथ इसमुद्दे पर बात कर रहीं हैं. देखें वीडियो.