मिलिए एक्टिविस्ट कृति भारती से, जो 1400 बाल विवाह रद्द करा चुकी हैं
अपने NGO के जरिए पीड़ित बच्चों को बचा रही हैं.
निकिता
23 सितंबर 2021 (Updated: 24 सितंबर 2021, 07:36 IST)
कृति भारती अपना NGO चलाती है. जिसके जरिए वो बाल विवाह को रोकने का काम करती है. कृति ने सबसे पहले 2011 में एक बाल विवाह रोका था. उसके बाद से अब तक वो 1400 बाल विवाह रोक चुकी हैं. सुनिए उनकी कहानी.