अपने बाजुओं और जांघों को ध्यान से देखिए. क्या इन पर छोटे-छोटे उभार हैं? ड्राई.लाल या सफ़ेद रंग के. दिखने में ये आम पिंपल की तरह होते हैं. अगर हां. तो आपकी‘चिकन स्किन’ है. जी वही पक-पक करने वाला चिकन. वैसे मेडिकल भाषा में इसे केराटोसिसपिलारिस कहते हैं. ये बहुत आम है. कई लोगों को ये दिक्कत होती है. पर इसका नाम नहींपता होता. तो होता क्या है ‘केराटोसिस पिलारिस’?, ‘केराटोसिस पिलारिस’ के क्यालक्षण हैं?, क्यों होता है ‘केराटोसिस पिलारिस’, किसे हो सकता है ‘केराटोसिसपिलारिस’, जैसी तमाम बातें इस वीडियो में जानिए.