करीना कपूर खान. इन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. तैमूर इनका पहला बच्चा था. औरअब ये दूसरा. मुंबई के एक अस्पताल में इनकी डिलीवरी हुई. खबरों में छाईं रहीं. सबनेबधाई दी. हालांकि बच्चे का नाम क्या होगा, इसकी घोषणा सैफ-करीना की तरफ से अभी नहींकी गई है. पर लोगों ने नाम सुझाने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर. दरअसल, जब पहलेबेटे का नाम तैमूर रखा, तब बहुत ज्यादा बवाल हुआ था. और अब दूसरे बेटे के होने केबाद लोगों ने उसके लिए औरंजेब, टीपू सुल्तान, सिकंदर जैसे नाम सुझा रहे हैं. देखिएवीडियो.