ऑडनारी का वीडियो ब्लॉग ‘कानूनप्रिया’. जहां हम महिलाओं से जुड़े कानूनों और कानूनीमुद्दों पर बात करते हैं. आज हम बात करेंगे FIR की मूल प्रक्रिया के बारे में. ऐसेमामले सामने आए हैं जहां पुलिस आसानी से एफआईआर दर्ज नहीं करती है. हमने चर्चा कीहै कि ये मामले विशेष रूप से भारतीय गांवों में क्यों बढ़ रहे हैं. देखें वीडियो.