छत्रपति शिवाजी. लोग इन्हें महान भारतीय योद्धा और मराठा साम्राज्य के पहले राजा केतौर पर जानते हैं. स्वराज के लिए लड़ने वाले शिवाजी को आज भी कई लोग पूजते हैं.उनके पराक्रम के किस्से सुनाए जाते हैं. लेकिन उस औरत पर बात बहुत ही कम होती है,जिसने शिवाजी को असल में छत्रपति शिवाजी महाराज बनाया. हम बात कर रहे हैं जीजाबाईकी, जो शिवाजी की मां थीं. इन्हें राजमाता जिजाऊ भी कहा जाता है. देखिए वीडियो.