जग्गी वासुदेव. लोग इन्हें सद्गुरु भी कहते हैं. ईशा फाउंडेशन के मालिक हैं. अक्सरही ‘आध्यात्म’ पर भाषण देते रहते हैं. हाल में CAA पर बनाए एक वीडियो की वजह सेकाफी दिनों तक खबरों में थे. अब एक बार फिर इनका नाम लोगों की जुबान पर है. क्यों?वायरल हो रहे एक वीडियो की वजह से, जिसमें जग्गी वासुदेव मां के दूध पर ज्ञान देतेदिख रहे हैं. वीडियो में वो कहते सुनाई दे रहे हैं.