हैपी विमेन्स डे. हर साल 8 मार्च को हम घूम-घूम के महिलाओं को विश करते हैं. नहींघूम पाते तो स्टेटस या स्टोरी लगा लेते हैं. फिर कुछ बागी होते हैं. वो फेसबुक पर4,000 शब्दों का एक आलेख लिखते हैं, ये बताने के लिए कि महिलाओं को बस एक दिन नहीं,रोज़ सेलिब्रेट करना चाहते हैं. कुछ ‘विमेन्स डे में तो महिलाओं को फुटेज मिलता है,मेन्स के लिए कोई डे नहीं होता है’ वाला राग लेकर आ जाते हैं. लेकिन आज हम आपसे एकअलग बात करने आए हैं. देखें वीडियो.