कॉटन दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा है. लेकिन इसकी देखभालकरने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? अपने कपड़े को लंबे समय तक नया और फ्रैश कैसेरखें. हमेशा अपने कॉटन के कपड़ों को धोने से पहले केयर लेबल को देखना चाहिए. इसवीडियो में हम आपको बताएंगे कि अपने सूती कपड़ों को सही तरीके से कैसे धोएं और लेबलपर दिए गए निर्देश क्या कहते हैं? देखिए वीडियो.