बाजार में हाइट बढ़ाने के दावों के साथ कई तरह की चीजें बेची जाती हैं. हाइट बढ़ानेको लेकर इन दावों की सच्चाई क्या है? लड़कियों और लकड़ों की हाइट किस उम्र तक बढ़तीहै? बच्चों की हाइट कितनी बढ़ेगी ये उनके जेंडर यानी लिंग पर निर्भर करता है? बच्चोंकी हाइट बढ़े इसके लिए माता-पिता को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? सेहत के आज केएपिसोड में इन सारे सवालों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. वीडियो देखिए.