भोपाल की रहने वाली और ऑल इंडिया रेडियो की एक बहुत ही सफल प्रसारण पत्रकारसंयुक्ता बनर्जी ने बिना पुरुष के मां बनने का फैसला किया. साइंस और ICI टेक्नोलॉजीकी मदद से उनका मां बनने का सपना पूरा हुआ. ऐसी तकनीकों की मदद से अब महिलाएं अपनीशर्तों पर मां बन सकती हैं और यह निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एकबड़ा कदम है. शुरुआत में, संयुक्ता ने एक बच्चे को गोद लेने की कोशिश की, लेकिन इसप्रक्रिया में सालों लग रहे थे. तभी उसने लीक से हटकर सोचने और मां बनने का फैसलाकिया.