टिकरी बॉर्डर. दिल्ली और हरियाणा के बीच की सीमा. यहां नवंबर, 2020 से ही किसानजुटे हुए हैं. नए किसान कानूनों के विरोध में. इस प्रोटेस्ट में शामिल रही एक लड़कीकी 30 अप्रैल को मौत हो गई. Covid 19 से. अब सामने आया है कि उसके साथ यौन शोषणकिया गया था. किसान आंदोलन में शामिल 6 लोगों के खिलाफ यौन शोषण के मामले में FIRदर्ज की गई है, आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. देखिए वीडियो.