सेहत: कूल्हों पर जिन्हें आम दाने समझ रहे हैं हो सकता है पाइलोनाइडल सिस्ट,जानिए क्या करें?
कूल्हों के बीच एक गांठ सी महसूस हो रही है. इसमें काफ़ी दर्द भी है. इसके चलते न वो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पा रहे हैं. इस समस्या के बारे में वो किसी से बात भी नहीं कर रहे. अब अव्वल तो जिस समस्या से हमारे ये व्यूअर जूझ रहे हैं इसे कहते हैं पाइलोनाइडल सिस्ट.
लल्लनटॉप
29 अगस्त 2023 (Updated: 29 अगस्त 2023, 13:38 IST)