सेहत के लल्लनटॉप के 593वें एपिसोड में आपका स्वागत है. आज के एपिसोड में: 1. लंबी खांसी के कुछ सामान्य कारणों का पता लगाएं. डॉ कमलेश पांडे, कंसल्टेंट,पल्मोनोलॉजिस्ट, वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स, मुंबई बताते हैं कि आपकी खांसी क्यों कम नहींहो रही है.2. अगले भाग में, जानें कि आपके स्किन पर लाल-लाल दानें क्यों है.3. अंतिम लेकिन कम नहीं, गर्मियों में खाना बहुत जल्दी क्यों ख़राब होता है. खाने सेपहले ये काम करें.