डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी DRI ने एक PhD स्कॉलर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये स्कॉलर हैदराबाद में अपनी सीक्रेट लैब में ड्रग्स बनाता था. केमिस्ट्री की पढ़ाई करने वाला ये शख्स पैसों के लिए ड्रग्स बनाता और बेचता था. इसके पास से म्याऊ म्याऊ ड्रग्स जिसे मेफेड्रोन कहा जाता है, बरामद की गई है. एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए DRI ने ड्रग्स बनाने वाले और खरीदने वाले को लेनदेन के दौरान पकड़ लिया. देखिए वीडियो.