लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे कि क्या लूज़ मोशन आने का मतलब है आपको डायरिया होगया है, और इसके पीछे क्या कारण हैं? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. बच्चों में सबसेज़्यादा टाइप-1 डायबिटीज़ पाया जाता है. तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकास सीहेल्थ टिप. जैसे क्या प्रेग्नेंसी के समय आपको कॉफ़ी पीनी चाहिए? देखें वीडियो.