2013 बैच की IAS अफसर. एक महीने पहले बच्चे को जन्म दिया. छह महीने की मैटर्निटीलीव थी. लेकिन एक महीने में ही वो ड्यूटी पर लौट गईं. क्यों? क्योंकि पूरा जिलाकोरोना वायरस से लड़ने में लगा हुआ है. और वो अपने कलीग्स के साथ काम पर लगना चाहतीथीं. बच्चे को गोद में लेकर अब वो ऑफिस संभाल रही हैं.