आज के टिप टॉप में जानिए क्या आंखों के पास डार्क सर्कल्स एक गंभीर स्वास्थ्यसमस्या हैं? वास्तव में नहीं, लेकिन बहुत से लोगों को लगता है कि उनकी आंखों केनीचे काले घेरे उन्हें थका हुआ, बूढ़ा या अस्वस्थ बना देते हैं. अगर आप भी कालेघेरों से परेशान लोगों में से एक हैं, तो टेंशन ना लें, उनके इलाज के लिए कुछ घरेलूउपाय हैं. ये बुनियादी उपाय न केवल आपको इनसे छुटकारा पाने में मदद करेंगे बल्किआपकी आंखों के नीचे और आसपास की त्वचा को हाइड्रेट भी करेंगे. देखिए वीडियो.