अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बोलने वाली एक्ट्रेसेज़ में एक और नामजुड़ गया है. एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने एक साउथ फिल्म डायरेक्टर पर रोल के बदले रातबिताने की डिमांड करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस डायरेक्टर केखिलाफ उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत की थी. अपने स्ट्रगल को याद करते हुए बिष्टने कहा कि ये वो दिन थे, जब मैं लगातार ऑडिशन देती थी. उन्होंने बताया कि एक बार तोमुझे एक शो के लिए चुन लिया गया था. पैसे भी तय हो गए थे. तारीख भी बता दी गई थी.फिर अचानक से मुझे हटा दिया गया. कहा गया कि मैं रोल में फिट नहीं हूं और किसीदूसरी अभिनेत्री को यह रोल दे दिया गया है. देखिए वीडियो.