गुजरात का अहमदाबाद. यहां 23 साल की एक महिला, जिसका नाम आएशा है, उन्होंने साबरमतीनदी में कूद कर अपनी जान दे दी. इसके बाद आएशा के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिसने 28 फरवरी को उनके पति और ससुरालवालों पर कथित दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा औरसुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. देखिएवीडियो.