आर्या राजेंद्रन. महज़ 21 बरस की हैं. मैथ्स से B.sc कर रही हैं, सेकंड ईयर में हैं. उनके लिए कहा जा रहा है कि वो देश की सबसे युवा मेयर बन सकती हैं. आर्या केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं. दरअसल, हाल ही में तिरुवनंतपुरम सिटी कॉर्पोरेशन का चुनाव हुआ. आर्या CPM पार्टी की तरफ से चुनाव में खड़ी हुईं, मुदवनमुकल वार्ड से. जीत हासिल की. LDF (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट), जिसकी मेंबर CPM भी है, इस फ्रंट ने कॉर्पोरेशन के 100 में से 51 वार्ड पर जीत दर्ज की. देखिए वीडियो.